लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा लेक्चर सीरीज के अंतर्गत मानवाधिकार: समकालीन संवाद विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लेक्चर सीरीज के दौरान मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुपम झा भी मौजूद थे।
शराब घोटाले में सिसोदिया के बाद कविता की बारी, फटाफट पढ़े पूरी खबर
प्रोफ़ेसर झा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकार की आवश्यकता एवं उसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने अपने संभाषण में मानवाधिकार क्या है, उसकी आवश्यकता क्या है एवं वर्तमान समय में किस तरीके से काम कर रहा है इत्यादि पर विस्तार से चर्चा किया। इस लेक्चर सीरीज की शुरुआत इसकी संयोजक प्रोफेसर विनीता काचर ने सभी का स्वागत करके किया।
MLC 2023: मुंबई इंडियंस ने न्यूयॉर्क की टीम को खरीदा, जुलाई में होगी टी20 लीग
विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बीडी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सतीश चंद्र ने किया। इस कार्यक्रम में डाॅ आलोक कुमार यादव, डाॅ अभिषेक तिवारी, डाॅ अर्चना सिंह, डाॅ किरन शर्मा और ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।