Breaking News

Madhya Pradesh के मंत्री ने दिए महिलाओ पर विवादित बयान

Madhya Pradesh । आज कल महिलाओ पर टिप्पड़ी करना आम बात होती जा रही।मामला एक बार फिर चर्चा में तब आ गया जब Madhya Pradesh के एक मंत्री  विवादित बयान दे बैठे ।

Madhya Pradesh के मंत्रीं के विवादित बयान

इन दिनों Madhya Pradesh के सागर जिले में ‘रहस मेला’ चल रहा है, जिसका आयोजन पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने करवाया है ।राज्य के परंपराओं और संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाने के लिए यह आयोजन किया गया ।
किन्तु आयोजन विवादों के घेरे में आ गया,वजह थी इस मेले में महिलाओं द्वारा किया जाने वाला बुंदेली लोक नृत्य ‘राई’ ।

भार्गव का ध्यान ‘राई नृत्य’ पर
विरोधियों का कहना है कि मंत्री भार्गव का ध्यान किसानों की आत्महत्याओं पर न होकर ,’राई नृत्य’ पर है।
जब मीडिया ने ग्रामीण विकास मंत्री से सवाल किया तो वह भड़क कर विवादित टिप्पणी कर बैठे।

क्यों नहीं नजर आते टीवी पर अंडरवियर पहने हुए महिलाएं

उन्होंने कहा कि विरोधियों को 22 गज का घाघरा पहनना, सिर ढंककर नृत्य करना महिलाओं के नृत्य पर आक्षेप है, लेकिन उनका विरोध उस वक्त कहां चला जाता है, जब वे टीवी पर चड्डी पहने महिला देख रहे थे।
मंत्री गोपाल भार्गव ने महिलाओं के पहनावे पर कहा कि “विरोधियों को टीवी पर अंडरवियर पहने हुए महिलाएं क्यों नहीं नजर आते हैं, उनसे कभी कोई प्रदर्शन क्यों नहीं करवाया जाता है?”

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...