Breaking News

PM मोदी और CM ठाकरे की बैठक पर शरद पवार का बड़ा बयान कहा, “शिवसेना के साथ काम करने का…”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने  नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मुलाकात की थी . इस दौरान मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) और चक्रवात राहत उपायों के लिए फाइनेंशियल हेल्प जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा हुई.

शरद पवार ने कहा, ”शिवसेना के साथ काम करने का भले ही अनुभव ना रहा हो, लेकिन हमारे रिश्ते उनसे अच्छे रहे हैं. मेरा मानना है कि यह सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. साथ ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी हम लोग एक साथ काम करेंगे.”

शरद पवार ने आगे कहा, ”इंदिरा गांधी को भी शिवसेना ने चुनाव के दौरान मदद की थी. उस वक्त शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने कांग्रेस के खिलाफ एक भी उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला लिया था और उसे निभाया भी था. यह इतिहास है.”

इस बीच NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार शाम को ठाकरे से मुलाकात की. पिछले एक पखवाड़े में पवार की ठाकरे के साथ यह दूसरी बैठक है.बता दें कि 8 जून को उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...