केपटाउन। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी Match न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा। अगर भारत ये मैच जीतती है तो एक और रिकॉर्ड बन जायेगा।
ये अंतिम व निर्णायक Match होगा
आज सीरीज का अंतिम व निर्णायक Match केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
ज्ञात हो की दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। जो भी इस मैच में विजयी होगा उसी के नाम ये सीरीज भी हो जाएगी।
लंबे दौरे पर दक्षिण अफ्रीका गई भारतीय टीम के लिए शुरुआत सही नहीं रही । टीम ने टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा दी लेकिन उसके बाद प्रदर्शन सराहनीय रहा।
भारत कर रहा कमाल का प्रदर्शन
शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद से भारतीय टीम ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है ।
भारत ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार उसके घर में 5-1 से हराकर सीरीज जीत इतिहास रचा और अब बारी टी20 सीरीज जीतने की है।
दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी
अगर भारत ये मैच जीतती है तो ये दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी।
भारत ने न्यूलैंड्स पर कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है।
न्यूलैंड्स पर भारत का यह पहला टी20 मैच है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां आठ टी20 मैच खेले हैं,जिसमें से उसने 5 गंवाए हैं।