Breaking News

सीएमएस का नया शैक्षिक सत्र 21 जून से प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल में इस वर्ष नया शैक्षिक सत्र 21 जून से ऑनलाइन प्रारम्भ हो रहा है, तथापि मान्टेसरी व नर्सरी से लेकर कक्षा-12 तक की सभी कक्षाओं की पढ़ाई 21 जून से ही निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन प्रारम्भ कर दी जायेगी। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है।

श्री शर्मा ने बताया कि हाँलाँकि अभी तक नये शैक्षिक सत्र की शुरूआत 1 जुलाई से की जाती रही है किन्तु छात्रों के भविष्य को देखते हुए नया शैक्षिक सत्र 21 जून से प्रारम्भ किया जा रहा है। छात्रों व अभिभावकों की सुविधा के लिए मान्टेसरी, नर्सरी से कक्षा-12 तक के सिलेबस एवं बुकलिस्ट छपकर तैयार हैं, जिन्हें अभिभावक सम्बन्धित सीएमएस कैम्पस से प्राप्त कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...