Breaking News

क्रिसमस ईव पर दिखना है ख़ास तो जरुर लगाए ये फेस पेक

आज क्रिसमस ईव है और लोगों ने आज जगह जगह पार्टी ओर्गनाइज़ की हुई होगी आज और कल जाम कर धमाल होगा । ऐसे में महिलाओं की खूबसूरती को को लेकर उनकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई होगी । इस समय पार्लर में जम कर भीड़ होगी और उनको तैयार होना होगा ।

इसके साथ ही उनको अपनी स्किन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनान होगा । पर कैसे टाइम भी कम है और पार्लर से जगह भी नही है । ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप घर में ही आसान से उपाय से ही आप निखरी हुईहिरे सी चमक वाली त्वचा प सकते हैं । आइये जानते हैं कैसे ?

फेस पेक बनाने के लिए सामाग्री :-

मसूर दाल – 1 चम्मच,कच्चा दूध – दाल भिगनो के लिए,शहद – 1 टीस्पून,रोज वॉटर – जरुरत अनुसार , 2 रेशे केसर

फेस पेक बनाने की विधि :- पैक बनाने के लिए कच्चे दूध में मसूर दाल भिगोकर 2 घंटे के लिए रख दें। उसके बाद मिक्सी में या फिर पत्थर पर फूल चुकी मसूर दाल, शहद, केसर और कच्चा दूध डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। आप चाहें तो इसे अपने हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं। इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे और झाईयां तो दूर होंगी ही, साथ ही आपकी रंगत में भी निखार आएगा। पैक लगाने से चेहरे को क्लिंसिंग मिल्क के साथ साफ करना न भूलें।

About News Room lko

Check Also

Health Tips: इन दिनों में कंसीव करने की संभावना होती है ज्यादा, जल्द पूरा होगा मां बनने का सपना

कई महिलाओं को कंसीव करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। कंसीव करने के ...