Breaking News

पदम सिंह बने औरैया के प्रथम सेफ डिलीवरी चैपियन

औरैया/बिधूना। भारत सरकार द्वारा जारी सेफ डिलीवरी एप के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में तैनात मेंटर नर्स पदम सिंह ने परीक्षा पास कर जिला औरैया के प्रथम सेफ डिलीवरी चैपियन बनने का तमगा अपने नाम कर नगर को गौरवान्वित करने का काम किया है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.पी. शाक्या और डॉ. मनीष त्रिपाठी द्वारा पदम सिंह पदम सिंह को प्रमाण सौंपते हुए बधाई दी। पदम सिंह ने कहा कि बिधूना क्षेत्र से आने वाला हर जच्चा बच्चा अब सेफ हांथों में रहेंगे। मैं सभी स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रसव कराने और जच्चा बच्चा की देखभाल करने में दक्ष करूँगा ताकि ब्लॉक मृत्यु दर को कम किया जा सके।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...