Breaking News

सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

औरैया। जिले के अयाना क्षेत्र में सोमवार की अलसुबह सब्जी लेने के लिए घर निकले सब्जी विक्रेता का धारदार हथियार से कटा रक्तरंजित शव नेशनल हाईवे किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयाना क्षेत्र के गांव पुर्वा अंतौल निवासी सब्जी विक्रेता सुखपाल (38) आज सुबह करीब साढ़े चार बजे मोपेड से सब्जी लेने के लिए घर से औरैया मंडी के लिए निकला था।

जहां रास्ते में नेशनल हाईवे किनारे लखनपुर गांव के समीप अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से ‌गला, चेहरा व गुप्तांग काट उसकी हत्या कर शव को समीप के एक खेत में फेंक दिया है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे राहगीरों ने शव को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में पड़ा व मोपेड हाईवे पर देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई व परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

वहीं घटना सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को शांत कराया एवं आसपास की दुकानों व ईंट भट्ठे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूंछताछ में जुट गई है जबकि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने लिए जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुखपाल की शादी संतोषी देवी के साथ हुई थी, जो पहले से शादीशुदा थी और उनके एक बेटी खुशबू (15) जो कि पहली शादी की थी। जिसके बाद सुखपाल से भी उनके दो बेटियां हुई हैं नैना (07) व नैंसी (05)‌ पैदा हुईं थी। संतोषी करीब एक साल पहले दिल्ली में पति को छोड़कर चली गई थी जिसके बाद सुखलाल अपनी छोटी बेटी नैंसी के साथ गांव पुर्वा अंतौल आ गया था और सब्जी बेचने का काम करने लगा था। बताया कि पत्नी करीब एक माह पहले ही सुखलाल के पास वापस आई थी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

एकता और शांति का कोई विकल्प नहीं, इसी में है भावी पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में ...