Breaking News

Lootery bride ने थाने में किया हंगामा

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में Lootery bride ने एक पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया। सूत्रों के अनुसार लुटेरी दुल्हन ने अब तक कई लोगों को निशाना बनाया है। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में उस समय आ गई, जब उसके पति ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

  • थाने में भी कभी उसने पति की पिटाई की तो कभी पुलिस को डराने के लिए गले में दुपट्टा डालकर फांसी लगाने का ड्रामा किया।
  • थाने में लुटेरी दुल्हन का यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा।
  • इसके बाद जब पुलिस ने उसके बारे में छानबीन की तो पता चला कि लुटेरी दुल्हन फर्जी शादी के कई मामलों को अंजाम दे चुकी है।

Lootery bride शादी के लिए परेशान लोगों को बनाती थी निशाना

सूत्रों के अनुसार बिजनौर के रहने वाले देवेंद्र की मां काफी समय से अपने बेटे की शादी को लेकर परेशान थी। उन्होंने अपनी इस समस्या को अपने एक परिचित से बताया तो उसने देवेंद्र की मां को बरेली की रहने वाली नेहा नाम की लड़की के परिजनों से मिला दिया। लड़की के परिजनों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए पुत्री की शादी के खर्च के लिए 80 हजार रुपयों की मांग की। जिसके बाद दोनों के परिजनों की सहमति पर देवेंद्र और नेहा की 16 फरवरी को एक मंदिर में शादी करवा दी गई।

  • नेहा दुल्हन बनकर बिजनौर में देवेंद्र के घर आई।
  • शाम को उसने देवेंद्र से घर में चिकन बनाने की मांग की।
  • जिसके बाद देवेंद्र बाजार से चिकन लेकर आया और नेहा ने रात को चिकन बनाकर उसमें नशे की गोलियां मिला दी।
  • पूरे परिवार को चिकन खिला दिया।
  • रात को जब पूरा परिवार सो गया तो नेहा आधी रात में शादी के जेवर और 5 हजार रूपये लेकर फरार हो गई।

लुटेरी दुल्हन ने खुद पुलिस चौकी पहुंचकर किया हंगामा

दूसरे दिन सुबह जब पीड़ित परिवार ने लुटेरी दुल्हन को फरार देखा, तो वह उसकी तलाश करने लगे। लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। इसके बाद उसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद नेहा बीती शाम अचानक स्थानीय पुलिस चौकी जाटान पहुंच गई। उधर, पीड़ित परिवार को फरार दुल्हन के चौकी में पहुंचने की सूचना मिली तो पूरा परिवार पुलिस चौकी पहुंचा। चौकी पहुंचने के बाद नेहा नाम की इस लड़की ने घंटों हंगामा किया।

  • हंगामा देख चौकी के बाह भीड़ इकट्ठा हो गई।
  • दुल्हन के हंगामे की वजह से पीड़ित कथित पति की मां बेहोश हो गई।
  • जिनको पुलिस चौकी से अस्पताल भिजवाया गया।
  • जब पति ने उसके जेवर लेकर भागने की शिकायत पुलिस से की तो उसने पुलिस के सामने ही अपने पति देवेंद्र की पिटाई कर दी।
  • यही पर उसका ड्रामा बंद नहीं हुआ, उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए गले में दुपट्टा डालकर हंगामा किया।
  • उसने पुलिस थाने में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की धमकी दी।
  • मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर उसने उनके साथ भी अभद्रता व कैमरे तोड़ने की कोशिश की।
  • ये सभी घटनाएं कैमरों में कैद हो गई।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...