Breaking News

एयरटेल और एचएमडी ने Nokia 4G स्मार्टफोन्स पर कैशबैक योजना लांच की

लखनऊ। भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल और एचएमडी ग्लोबल ने किफायती Nokia 4G स्मार्टफोन लाॅन्च करने की आज घोषणा की है। यह साझेदारी एयरटेल की ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल का हिस्सा है। नोकिया—3 और नोकिया—2 में 4जी स्मार्टफोन्स अब एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये के आकर्षक कैशबैक के साथ मिलेगा।

  • दोनों 4जी स्मार्टफोन्स एयरटेल के 169 रुपये के विशेष रीचार्ज पैक के बंडल के साथ आएगा।
  • जिस पर प्रतिदिन 1जीबी डेटा और असीमित लोकल एवं एसटीडी काॅल की सुविधा दी जायेगी।

Nokia 4G पावरफुल बैटरी के साथ शानदार परफाॅर्मेंस आॅनलाइन उपलब्ध

नोकिया—3 शानदार आॅल-राउंड डिवाइस है और 7,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके स्लीक डिजाइन, बेहतर परफाॅर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले खासतौर से भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

  • वहीं नोकिया—2 में 5 इंच फुल टच स्क्रीन और 4100 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है।
  • चार्ज होने के बाद बैटरी दो दिनों तक चलेगी और इसे 4,999 रु की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
  • यह फोन बेहतरीन परफाॅर्मेंस के साथ शानदार आॅनलाइन उपलब्ध है।

ग्राहकों ​के लिए बेहतरीन डिवाइस की तलाश

भारती एयरटेल के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर (इंडिया एंड साउथ एशिया) अजय पुरी ने कहा, ‘4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के इच्छुक ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए, आकर्षक और किफायती पेशकश के लिए हमें नोेकिया के साथ जुड़ने की खुशी है।

  • नोकिया डिवाइसेेस को लेकर ग्राहकों के बीच शानदार ब्रांड का भरोसा है।
  • यह साझेदारी बेहतर मूल्य पर बेहतरीन डिवाइस की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प है।’

‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल के तहत पेशकश

एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसीडेंट एवं कंट्री हेड – इंडिया अजेेय मेहता ने कहा, ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल के तहत अपने पावरफुल डिवाइसेस नोकिया—2 और नोकिया—3 की पेशकश के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी करते हुए खुशी महसूस हो रही है।

किस्तों में मिलेगा कैशबैक

ग्राहकों को 2,000 रुपये का कैशबैक लाभ 36 महीने के दौरान दो किस्तों में दिया जाएगा। कैशबैक की पहली किस्त के तौर पर 500 रुपये प्राप्त करने के लिए ग्राहक को 18 महीने के दौरान 3,500 रुपये मूल्य का एयरटेल प्रीपेड रीचार्ज कराना होगा।

  • अगले 18 महीनों में 3,500 रुपये मूल्य के रीचार्ज कराने पर ग्राहक 1500 रुपये की दूसरी किस्त पाने के पात्र होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...