कई सरकारी संस्थाओं के Aadhar से लिंक होने के बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने भी अपने कर्मचारियों के लिए सार्वभौमिक खाता नंबर (यूएएन) को आधार से जोड़ने के लिए मोबाइल एप “उमंग” शुरू किया।
इस तरह लिंक करें Aadhar
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस सुविधा के बाद अब आप बड़े ही आसान तरीके से अपना सार्वभौमिक खाता नंबर (यूएएन) को अपने Aadhar से लिंक कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने कर्मचारियों के लिए उमंग मोबाइल ऐप की नई सुविधा का शुभारंभ किया है ।
इस तरह करें लिंक –
- सबसे पहले आप ईपीएफओ के वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाइए।
- इसके बाद Online Services के ऑप्शन को चुनिए।
- तत्पश्चात e-KYC पोर्टल पर जाइए।
- अब यहां आप LINK UAN AADHAAR पर जाकर अपने आधार को UAN से लिंक कर सकते हैं।
- www.epfindia.gov.in >> Online Services >> e-KYC Portal >> LINK UAN AADHAAR
अब आप उमंग मोबाइल ऐप से भी अपने आधार को अपने यूएएन से लिंक कर सकते हैं।