Breaking News

आम पार्टी में शामिल हुए शहर के कई नामी गिरामी राजनेता व अधिवक्ता

लखनऊ। हरदोई रोड स्थित हिन्दी दैनिक पत्रकार सत्ता के प्रधान कार्यालय में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आम पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं, राजनेताओं और पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

कोरोना काल की भयावयता से उबरने की कोशिश तो करनी होगी। महामारी के दौरान मचे मौत के तांडव को भूल कर कभी तो हसना होगा। सिसकियां जिंदगी नही चलाती, जिंदगी चलती है जिंदा दिली से यही सोच के साथ हिन्दी दैनिक पत्रकार सत्ता के हरदोई रोड स्थित प्रधान कार्यालय में लंच की टेबल पर आम के साथ दूसरे मनपसंद व्यंजनों को परोसा गया। जिसमें राजधानी के नामचीन जिंदादिल हस्तियों ने शिरकत कर कोरोना के डर को बाॅय-बाॅय करते हुए अपने-अपने कारोबार को पुनः संचालन करने की बात कही।

गौरतलब है कि कोरोना काल में सभी दफ्तर, कोर्ट, कचहरी और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे हैं, बीते 4 महीने से ज्यादातर समय में लोगों ने महामारी, शोक और संतृप्त से संबन्धित समाचारों के साथ ही अपना वक्त गुजारा। ऐसे में पत्रकार सत्ता के पब्लिशर शबी हैदर ने माहौल की मनहूसियत को बदलने के उद्देश्य से मैंगो पार्टी आयोजन किया।

जिसमें सीनियर अधिवक्ता गोपाल नारायण मिश्रा चेयरमैन एल्डर्स कमेटी सेन्ट्रलबार सिविल कोर्ट लखनऊ, सीनियर अधिवक्ता गोविन्द नारायण शुक्ल (चच्चू) अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, सीनियर अधिवक्ता परेश मिश्रा पूर्व चेयरमैन व सदस्य वर्तमान सदस्य बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश, सीनियर अधिवक्ता उमंग गुप्ता पूर्व संयुक्त मंत्री व पूर्व कोषाध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसो.लखनऊ, सीनियर अधिवक्ता जे.पी.दुबे, सीनियर अधिवक्ता आसिफ रिजवी (रिंकू), अधिवक्ता मनीष वर्मा, रमेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एलयू, धनंजय उपाध्याय प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी, गौतम सागर राने, प्रवक्ता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, इमरान हसन सिद्दीकी संपादक सिंधु टाइम्स, समाज सेवी मो. फैजल, उपजा लखनऊ के उपाध्यक्ष अनुपम चौहान, मंत्री आर.बी.सिंह, कोषाध्यक्ष अशीष सुदर्शन समेत कई हस्तियों ने शिरकत की।

मैंगो पार्टी में शिरकत करने आये सीनियर अधिवक्ता एवं चेयरमैन एल्डर्स कमेटी सेन्ट्रलबार सिविल कोर्ट ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि, ‘कोरोना के दौरान हमसे हमारे कई साथी बिछड़ गये, जिसका बहुत दुःख है, लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है। पत्रकार सत्ता ने माहौल बदलने की जो पहल की है उसकी मैं तहे दिल से प्रशंसा करता हूं।

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...