Breaking News

सीएमएस छात्र विश्व को योग से निरोग का दे रहे हैं संदेश : संयुक्ता भाटिया

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज छठें इण्टर-स्कूल योगा मीट का ऑनलाइन आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया ने योगा मीट का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस योगा मीट के माध्यम से सीएमएस छात्र सारे विश्व को योग से निरोग का संदेश दे रहे हैं। यह वास्तव में काबिलेतारीफ है।


योगा मीट में देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी ऑनलाइन मौजूदगी से समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, स्वामी चिदानन्द, साधवी भगवती सरस्वती के साथ सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों की प्रधानाचार्यायें एवं बड़ी संख्या में गणमान्य हस्तियों व योग प्रेमियों ने ऑनलाइन जुड़कर समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

समारोह में एंटोनीटा रोजी, सीनियर योग टीचर, इटली, राहुल अटाडे, योगा एक्सपर्ट, थाईलैण्ड, गंगाधर मांडलिक, डायरेक्टर, योग विद्या गुरूकुल, नासिक, अमृता लोहिया, योगा कन्सल्टैन्ट, दिल्ली, चिंकल शर्मा, योगा कन्सल्टैन्ट, गुरूग्राम एवं राजेश्वरी सिंह, डायरेक्टर, कारवां क्लासरूम, गुजरात आदि ने भी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...