Breaking News

विज्ञान में कैरियर” विषय पर सेमिनार संपन्न, नौ क्विज प्रतियोगिताओं की हुई घोषणा

अजीतमल/औरैया। विगत दिवस शिक्षको एवं छात्र छात्राओं, के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अन्वेषिका गो एंड गो, ग्लोबल साइंस क्लब विपनेट 0277 उप्र तथा आर वीडी विज्ञान क्लब विपनेट 0288 उप्र के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में देश के 26 प्रदेशों के 535 प्रतिभागियों में 120 शिक्षक तथा 415 छात्र छात्राएं हैं, इन सभी के द्वारा पंजीकरण कराया गया था।

कार्यक्रम में रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन (भारत) के चेयरमैन चंद्रमौली जोशी ने राजकोट से अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कपिल त्रिपाठी वैज्ञानिक “एफ” विज्ञान प्रसार भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक बनने, पेटेंट करने तथा विज्ञान की विभिन्न शाखा से पीएचडी एमटेक आदि करके आप अपने भविष्य को कैसे निखार सकते हैं, विषयों पर विचार रखे। डॉक्टर त्रिपाठी ने उपरोक्त संस्थाओं द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की नौ क्विज प्रतियोगिताओं का पोस्टर भी जारी किया। अन्वेषिका गो एंड गो,ग्लोबल साइंस क्लब के कोऑर्डिनेटर बृजेश दीक्षित ने बताया कि यह वर्ष आइंस्टाइन के नोबेल प्राइज शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अंकगणित में आशीष कुमार श्रीवास्तव इलाहाबाद, भौतिक विज्ञान में अंजलि माने मुंबई, बायोडायवर्सिटी अंजन बनिक त्रिपुरा, केमिस्ट्री सुपर्णा सरदेसाई पुणे, बायोलॉजी कुलदीप गुप्ता जम्मू, पर्यावरण विज्ञान डॉ. रुचि मुंबई, ट्रिग्नोमेट्री रामबाबू दीक्षित कानपुर, खगोल भौतिकी बृजेश दीक्षित औरैया तथा सामान्य ज्ञान सूर्य प्रकाश जयसवाल इंदौर द्वारा क्विज प्रतियोगिता के प्रायोजन अगले दो माह में राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाएगी

जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल तथा पुस्तकें डाक द्वारा भेजे जाएंगे। शिक्षकों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर 60% अंक पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सभी 9 प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र या छात्रा को 1000 रु की पुस्तकें तथा गतिविधि किट प्रदान की जावेगी। अंजन बनिक द्वारा फेस टू फेस कार्यक्रम तथा आर वी डी विज्ञान क्लब विपनेट 0288 उ प्र के द्वारा समस्त अतिथियों का परिचय तथा कार्यक्रम की तकनीकी गतिविधियों का संचालन किया गया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...