Breaking News

राष्ट्रीय पक्षी मोर के वध के आरोप में तीन को जेल

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में बीती शाम राष्ट्रीय पक्षी मोर का वध किये जाने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिधूना क्षेत्र के गांव सामपुर में बीती शाम राकेश व रामनरेश निवासी सामपुर एवं सर्वेश कुमार निवासी नत्थूपुरा अछल्दा द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का वध कर दिया गया था।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वहीं देर रात्रि तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...