हरचंदपुर/रायबरेली। बीते 19 जून को चकबंदी का विरोध करने पर किसानों और पुलिस के बीच हुए बवाल का मामला तूल पकड़ने लगा है और राजनैतिक रूप लेने लगा है। मंगलवार को काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उनके साथ पूर्व विधायक एमएलसी दीपक सिंह हरचंदपुर के कमंगलपुर गांव पहुंचे थे और वहां पीड़ितों के साथ बैठकर चौपाल लगाई थी और उनकी समस्याएं सुनी थी।
वही बुधवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल गुनावर गांव पहुंचा और गांव वालों से बात की। सपा के प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी सुनील साजन के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के साथ जिले के अन्य विधायक भी मौजूद रहे।
गुनावर पहुंचे सुनील साजन ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही है। वो जिस तरह किसानों की जमीनो को भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की जा रही उस पर भी सपा पार्टी व उनके प्रतिनिधि ग्रामीणों के लिए आगे आकर खड़े रहेंगे। वहीं कहीं न कहीं एमएलसी सुनील साजन के प्रतिनिधिमंडल के आने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था और पूरे गांव को छावनी में तब्दील भी कर दिया था।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा