Breaking News

उत्तराखंड चुनाव: आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल देंगे सीएम तीरथ सिंह रावत को टक्कर

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत सभी दल रणनीति बनाने में जुटे हैं तो वहीं, राज्य में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है.

सीएम तीरथ सिंह रावत अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और उन्हें सीएम बने रहने के लिए 10 सितंबर से पहले विधानसभा का सदस्य बनना होगा। उत्तराखंड में अभी दो सीटें खाली हैं। एक गंगोत्री सीट जो गढ़वाल में है और दूसरी हल्द्वानी, जो कुमाऊं में है।

उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त होने के छह महीने के अंदर विधायक चुना जाना है, लेकिन जनप्रतिनिधि कानून के तहत विधानसभा के आखिरी एक साल में उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं.प्रदेश में इस समय दो विधानसभा सीटें रिक्त हैं जिनमें से गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से रावत के उपचुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है.

बीजेपी के एक नेता के मुताबिक सीएम गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं। वह सीट सीएम के लिए सेफ बनाने की भी कोशिश हो रही है। वहां कांग्रेस के कुछ नेताओं से भी बीजेपी बातचीत कर रही है।

About News Room lko

Check Also

भाजपा की बड़ी घोषणा, दिल्ली के हर बुजुर्ग को मिलेगी ऑन डिमांड पेंशन

नई दिल्ली।  दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले ऐसी बड़ी घोषणा की है जो ...