लम्बे दौर से चले चुनावी घमासान के परिणाम स्वरुप आज Meghalaya को अपना मुख्यमंत्री मिल गया। आज मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने सीएम के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली।
Meghalaya के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दिलाई शपथ
- आज नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने सीएम के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली।
- राज्यपाल गंगा प्रसाद ने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- मेघालय में महज दो सीटें जीतने के बाद भी भाजपा अन्य दलों का समर्थन जुटाकर सरकार बनाने में कामयाब रही।
- शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
- कॉनराड संगमा भाजपा व अन्य क्षेत्रीय दलों के समर्थन से पहली बार मेघालय के सीएम बने हैं।
- रविवार को संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया था।
बहुमत था इसलिए आमंत्रण मिला
- संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया था।
- उन्होंने बताया कि हमारे पास बहुमत होने की वजह से राज्यपाल ने हमें आमंत्रित किया।
- गत शनिवार को आए नतीजे में मेघालय के त्रिशंकु परिणाम आए थे।
- कांग्रेस , बहुमत से 10 सीटें कम होने से सत्ता से वंचित रह गई।कांग्रेस सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन जुटाने में नाकाम रही।
कौन हैं कॉनराड संगमा –
- कॉनराड पहली बार साल 2008 के चुनावों में जीतकर मेघालय विधानसभा में पहुंचे थे।
- वह राज्य के सबसे युवा वित्त मंत्री रह चुके हैं।
- कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे है।
- वह 16वीं लोकसभा में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र तुरा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
- कॉनराड ने इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद सीएम पद की रेस में आगे थे।
यहां देखें मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह की वीडियो-
LIVE: Shri @AmitShah, Shri @rajnathsingh at Swearing-in ceremony of Cabinet Ministers of Meghalaya https://t.co/4dnCZKTCeV
— BJP (@BJP4India) March 6, 2018