Breaking News

सीबीएसई ने 2021-22 बैच के लिए की बड़ी घोषणा, साल में दो बार होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कोविड-19 की स्थिति के कारण बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस साल की तरह 2021-22 के सिलेबस में भी कटौती की जा रही है।

सीबीएसई प्रश्न पत्र सेट कर मार्किंग स्कीम के साथ स्कूलों को भेजेगा। परीक्षा सीबीएसई द्वारा नियुक्त बाहरी केंद्र अधीक्षकों और पर्यवेक्षकों की देखरेख में आयोजित की जाएगी। छात्रों के आखिरी स्कोर में टर्म- I और II दोनों के अंकों को जोड़ा जाएगा।

टर्म- I नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाएगा जबकि टर्म- II मार्च-अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं। देखिए सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन-

सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के शैक्षणिक सत्र 2021-22 को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक सत्र में लगभग 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम होगा। इसके अलावा 10वीं परीक्षा के रिजल्ट के लिए 9वीं के मार्क्स और 12वीं रिजल्ट के लिए 11वीं के मार्क्स का विशेष रोल होगा।

About News Room lko

Check Also

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईआईटी रुड़की में तकनीकी सहयोग हेतु हुआ करार

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) परिसर उत्तराखण्ड में उत्तर प्रदेश कौशल विकास ...