Breaking News

अब अर्जेंटीना के छात्र करेगे भारतीय संस्कृति का अध्ययन

कर्म प्रधान भारतीय संस्कृति का अध्ययन अब अर्जेंटीना के छात्र भी कर पाएंगे। वहां के कॉर्डोबा के कैथोलिक विश्वविद्यालय में ‘भारतीय अध्ययन विभाग’ की शुरुआत हुई है। अर्जेंटीना स्थित भारतीय दूतावास के राजदूत दिनेश भाटिया ने सोमवार को वर्चुअल आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग का उद्घाटन किया।

कॉर्डोबा के कैथोलिक विश्वविद्यालय में ‘भारतीय अध्ययन विभाग’ की हुई शुरुआत

इस संबंध में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजदूत भाटीया ने ”भारत के इतिहास, सांस्कृतिक विविधता और आर्थिक ताकत के बारे में बात की और साथ ही दोनों देशों के बीच सामरिक द्विपक्षीय संबंधों की वास्तविक क्षमता का दोहन करने पर भी चर्चा की।

कैथोलिक चर्च ने की थी विश्वविद्यालय की स्थापना

कैथोलिक विश्वविद्यालय कॉर्डोबा एक मिशनरी विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना और वित्त पोषण कैथोलिक चर्च करता है। विश्वविद्यालय कई पाठ्यक्रम प्रदान करता है और इसकी उच्च स्वीकृति दर है।

भारत-अर्जेंटीना संबंध

भारत और अर्जेंटीना के संबंध विगत कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। भारतीय संस्कृति और योग को अर्जेंटीना में हमेशा सराहा और सम्मान दिया जाता रहा है। ब्यूनस आयर्स में भारतीयों का एक छोटा समुदाय रहता है।

शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का निरीक्षण किया

लखनऊ। 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का वार्षिक निरीक्षण 16 मई 2024 को ...