Breaking News

बॉलीवुड फिल्म “ठीक हैं ना” का निर्देशन करेंगे निर्देशक अजीत कुमार लाल

गोरखपुर। कुंदन फ़िल्मस के बैनर तले बनने जा रहीं बॉलीवुड फिल्म “ठीक हैं ना” का निर्देशन निर्देशक अजीत कुमार लाल करेंगे। जिसके लिए बीतें दिन इन्हें निर्माता कुंदन कुमार के द्वारा अनुबंधित भी किया जा चुका हैं।

निर्देशक अजीत कुमार लाल ने फ़िल्म के पीआरओ कुमार युडी को बताया कि यह एक मनोरंजन व पारिवारिक हास्य फिल्म हैं। जिसमें दर्शकों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी भरपूर देखने को मिलेगा।आगामी 18 जुलाई को इस फ़िल्म का मुहूर्त कुंदन फिल्म्स के कार्यालय में किया जायेगा।

फ़िल्म के निर्माता कुन्दन कुमार, लेखक व निर्देशक अजीत कुमार लाल, कलाकार निहारिका, गरीमा सिंह, मनोज कुमार, वीरू सिंह, राकेश अकेला, शानू, चरित्र अभिनेता मृदुल शरण और मुख्य भूमिका में विशी (लवीसा जायसवाल) इस फिल्म में एक ख़ास किरदार में नजर आने वाली हैं। अम्बा जो छोटे कद की कलाकारा हैं, वे भी इस फ़िल्म में अभिनय करेंगी।साथ ही संभावना हैं कि बॉलीवुड के तीन हास्य कलाकार भी इस फ़िल्म में काम करेंगे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...