कोडक टीवी इंडिया ने अपने 7 नए एंड्रॉयड TV वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनमें XPRO और CA सीरीज़ के TV शामिल हैं और इनकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. 7XPRO एंड्रॉयड टीवी 6 वेरियंट्स में उपलब्ध होंगे, जबकि नए 75 इंच CA सीरीज़ के TV की कीमत 99,999 रुपये होगी. कोडक के ये सारे टेलिविजन 6 अगस्त से ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किए जाएंगे.
वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमतें- कोडक 7X PRO सीरीज़ के 32 इंच वाले HD एंड्रॉयड टीवी की कीमत 10,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट/ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा.40 इंच FHD एंड्रॉयड टीवी की कीमत 16,499 रुपये है और इसे सिर्फ ऐमजॉन पर उपलब्ध किया जाएगा.वहीं, 43 इंच वाले FHD एंड्रॉयड टीवी की कीमत 18,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया
जाएगा.43 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.वहीं, 50 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 25,999 रुपये है.55 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 29,999 रुपये है. ये तीनों टेलिविजन ऐमजॉन पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.Kodak CA सीरीज़ के 75 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 99,999 रुपये है. यह टेलिविजन ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट
कनेक्टिविटी फीचर्स- टेलिविजन में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शंस जैसेकि Wi-Fi, ब्लूटूथ, HDMI और USB मिलेंगे.