Breaking News

ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद इन सीरीज-फिल्मों के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार

भारत में ओटीटी पर रिलीज होने वाली कई वेब सीरीज और फिल्मों को खूब पसंद किया गया है, जिनका आज तक भौकाल बना हुआ है। इन सीरीज और मूवी के नए सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में 7 मार्च को रिलीज हुई ‘दुपहिया’ ने तो कमाल ही कर दिया, जिसके बाद मेकर्स ने इसके नए सीजन का ऐलान कर दिया। वहीं अब इस लिस्ट में ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ के अलावा ‘दुपहिया’ भी शामिल हो गई है जो दर्शकों को बहुत पसंद आई। इनकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। जहां ओटीटी लवर्स ‘पंचायत 4’ और ‘गुल्लक 5’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं ‘दुपहिया 2’ भी मोस्ट अवेटेड में शामिल हो गई है।

 

दुपहिया

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दुपहिया’ की कहानी एक गांव की है जिसका 24 साल से ‘क्राइम फ्री’ होने का रिकॉर्ड है, लेकिन एक रात गांव में दुपहिया चोरी हो जाती है, जिसके बाद कहानी में बहुत ही मजेदार मोड़ आता है। इस सीरीज की कास्ट और कहानी को मिल रही सराहना को देखते हुए मेकर्स ने इसके नए सीजन का ऐलान कर दिया है, लेकिन रिलीज डेट नहीं बताई है।

पंचायत

कॉमेडी-ड्रामा ‘पंचायत’ के तीन सीजन आ चुके हैं और अब लोगों के इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार हैं। जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता और संविका की ये सीरीज 2026 में ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। वहीं अब लोगों को ‘पंचायत 4’ में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

गुल्लक

यांश पांडे निर्देशित इस सीरीज में एक फैमिली की कहानी को दिखाया गया है जहां जमील खान, गीतांजलि, वैभव और हर्ष साथ में रहते हैं और हर परेशानी से साथ में लड़ते दिखाई देते हैं। इस सीरीज को इतना प्यार मिला है कि लोग अब ‘गुल्लक 5’ का इंतजार कर रहे हैं। हलांकि, अभी तक इसकी रिलीज को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

द फैमिली मैन

एक्शन से भरपूर इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दर्शकों को ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज का लंबे समय से इंतजार है। इतना ही नहीं मनोज बाजपेयी ने शूटिंग खत्म कर ली है। तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 2025 में प्रीमियर होने वाली है, लेकिन रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

About reporter

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...