Breaking News

Myanmar President हतिन ने दिया इस्तीफा

Myanmar President हतिन क्‍याव ने राष्ट्रपति पद से इस्‍तीफा दे दिया। जिससे म्यांमार की राजनीति में अचानक बदलाव सा आ गया है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि उन्हें आराम की जरूरत है। हतिन क्‍याव को म्‍यांमार का पहला असैनिक राष्‍ट्रपति चुना गया था।

  • हतिन को संसद के दोनों सदनों के कुल 652 वोटों में से 360 पर जीत हासिल हुई थी।
  • जिसके बाद उन्हें म्यांमार के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
  • वह पिछले दो वर्षों से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।

Myanmar President, अगले सात दिनों में चुना जायेगा नया नेता

म्यांमार राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि म्यांमार के राष्ट्रपति यू हतिन क्याव ने बुधवार 21 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ आगे यह भी कहा गया कि जल्द ही सात कामकाजी दिनों में नया नेता चुना जायेगा। हतिन क्‍याव को उस समय राष्‍ट्रपति बनने का मौका मिला था। जब 2008 के संविधान की धारा 59 (एफ) के अंतर्गत सू की के बेटे के पास ब्रिटेन की नागरिकता होने से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

  • इसके बाद वह हतिन क्याव राष्ट्रपति पद के लिए चुने गये थे।
  • दरअसल संविधानिक तौर पर वह व्यक्ति म्‍यांमार का राष्ट्रपति नहीं हो सकता है।
  • जिसकी अगली पीढ़ी के पास किसी अन्य देश का पासपोर्ट हो।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...