Breaking News

अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को सरकार ने निकाला बाहर, 16 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने में काफी तेजी दिखाई है और अब तक अफगानिस्तान से अधिकतर भारतीयों को निकाला जा चुका है।

भारत सरकार ने अफगानिस्तान के सिख समुदाय और हिंदू धर्म के लोगों को भी रेस्क्यू किया है क्योंकि तालिबानियों से उनकी जान को भी खतरा था और किसी दुसरे देश में उन्हें शरण मिलना मुश्किल था।

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी मुरलीधरन ने इन लोगों का स्वागत किया था। इसके बाद पुरी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को अपने सिर पर रखकर नंगे पांव दिल्ली एयपोर्ट से बाहर आए थे।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब तक 626 लोगों को भारत लाया गया है जिसमें 228 भारतीय नागरिक और 77 अफगान सिख शामिल हैं। सिख समुदाय के लोगों ने इस मुश्किल समय में उन्हें आसरा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत माता का आभार जताया है।

About News Room lko

Check Also

सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के समझौते को लागू करने में हो रही प्रगति, चीनी सेना का दावा

भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी ...