औरैया। भले ही सरकार के द्वारा जिले में गौशालाएं बनवाए जाने का खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा हैं किंतु अधिकांश आवारा जानवर किसानों की फसलों को खाते रौंदते व सड़कों पर स्वछंद विचरण कर रहे हैं जिससे जहां किसान परेशान हैं वही सड़कों पर आवारा पशुओं से टकराकर वाहन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव हुकुमपुर डेरा के सामने एक सैकड़ा से अधिक आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। जिससे कि राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है किसी भी समय सड़कों पर बड़ी दुर्घटनाएं होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आवारा जानवर किसानों की हजारों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार फसलें उजाड रहे हैं। भाग्यनगर में बनी बड़ी गौशाला बनी हुई है फिर भी आवारा जानवर घूमते नजर आ रहे हैं।
प्रधान शिवाजी ने बताया है कि यहां पर 100 से ज्यादा आवारा जानवर है जो किसानों की मक्का धान बाजरे सब्जी जैसी फसलें चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं ।सड़क पर लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है । समस्या से पीड़ित किसानों की आप लोगों ने शासन व जिला प्रशासन से आवारा जानवरों को गौशालाओं में आश्रय दिलाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर