Breaking News

मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट, अगले 2 घंटे में यूपी में होगी बारिश

मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश होने का अनुमान है।

वहीं उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे से भारी बारिश होगी और फिर उसके बाद बारिश में गिरावट आएगी। आईएमडी का कहना है कि केरल के छह जिलों को 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी के बीच मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी है।

About News Room lko

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...