Breaking News

लगातार 5 दिन नहीं बंद रहेंगे Bank

बीते दिनों सोशल मीडिया पर बैंकों के कई दिनों बंद होने की बात चल रही। कहा जा रहा था की Bank 5 दिन लगातार बंद होने जा रहे इसलिए अपने काम अभी कर लें, नहीं तो बैंक बंद होने के कारण आपको परेशानी हो सकती है।

31 मार्च को खुले रहेंगे Bank

अगर आप भी इस बात से परेशान है कि गुरुवार से अगले पांच दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। क्योंकि बैंक लगातार पांच दिनों के लिए बंद नहीं रहेंगे। इसलिए बैंक में आपके जरूरी काम नहीं रुकेंगे और न ही आपको कैश की किल्लत झेलनी पड़ेगी।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थॉमस फ्रांको राजेंद्र देव ने बताया कि “बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की वजह से बैंक गुरुवार व शुक्रवार को बंद रहेंगे। बैंक शनिवार को खुला रहेगा क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। बैंक 2 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के लिए बंद रहेंगे।”

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...