Breaking News

भारतीय बाजारों में सोने के दाम में दिखी जबर्दस्त गिरावट, यहाँ जानिए नया रेट

कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये में मजबूती के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने के दाम (Gold Price) में गिरावट जारी रही. भारत में आज सोने का भाव दो सप्ताह के निचले स्तर पर रहा जबकि चांदी में उतार-चढ़ाव नजर आ रही है .

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था,   MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8900 रुपये सस्ता मिल रहा है.

चांदी वायदा  400 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान चांदी वायदा 63,000 रुपये के नीचे भी फिसला और 63900 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा, लेकिन इस पर टिका नहीं रह सका. आज चांदी वायदा अच्छी मजबूती दिखा रहा है. चांदी वायदा 575 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 63600 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold) के भाव में 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई. वहीं सितंबर वायदा चांदी (Silver) की कीमत 0.09 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई.

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...