2021 Royal Enfield Classic 350 को भारत में अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये रखी गई है। भारत में नई Classic 350 का मुकाबला होंडा H’ness CB 350 से होगा।
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक में काउंटर-बैलेंसर शाफ्ट जोड़ेगी, जिससे बाइक पहले के मुकाबले कम वाइब्रेशन करेगी। पावरट्रेन की बात करें तो यह बाइक 20.2bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
नई क्लासिक 350 नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी जिसमें फ्यूल गेज के लिए एक सेपरेट डिजिटल रीडआउट डिस्प्ले होगा। इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा, जिसे रॉयल एनफील्ड ने गूगल के सहयोग से विकसित किया है।
Honda H’Ness CB350 की बात करें तो इसमें 348.36 cc, 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो PGM-FI तकनीक से लैस है। ये मोटरसाइकिल 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।