Breaking News

गणेशोत्सव का तीसरा दिन : भगवान गणेश का प्रिय अस्त्र-शस्त्र पाशांकुश की हुई पूजा

लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान मे महानगर स्थित श्री श्याम सत्संग भवन मे चल रहे गणेशोत्सव के तीसरे दिन रविवार को बप्पा के दरबार में भगवान श्री गणेश का प्रिय अस्त्र-शस्त्र पाशांकुश की पूजा सम्पन्न हुई।

पंडित हरिनारायण ने पूरे विधि विधान से पाशांकुश पूजन संपन्न कराया। पाशांकुश पूजन में कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, जयकरन, अखिलेश बंसल, योगेश बंसल, कामता जायसवाल, शरद अग्रवाल, निलेश अग्रवाल टाटा, संजय सिंह गांधी, अमित गर्ग, सोनू आदि मौजूद रहे।

समिति के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने पाशांकुश पूजन की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भगवान गणेश का अस्त्र-शस्त्र हथियार है। ऐसी मान्यता है कि जो इस हथियार को धारण करता है। भगवान गणेश सदैव उसकी रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 9 से 12 बजे तक ‘‘मनौतियों के राजा’’ के दर्शन होंगे। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोविड को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा 18 सितम्बर तक चलने वाले उत्सव में ‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’’ का पालन किया जा रहा है। बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जा रहा है।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 19 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का  आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों ...