Breaking News

Raja Chandrasen के प्राचीन किले का मंदिर हिंदुओं की धरोहर

Raja Chandrasen के प्राचीन किले का मंदिर हिंदुओं की धरोहर है। जहां पर हिंदू समाज के लोग प्राचीन काल से ही पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं। जिसमें मंदिर के निर्माण के लिए फिरोजाबाद के आशाबाद स्थित हजीरा लालपुर निवासियों ने मंदिर निर्माण के लिए ईंटे मंगाई। जिस पर मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताया।

Raja Chandrasen के किले को बता रहे रजिया सुल्तान का मकबरा

दरअसल राजा चन्द्रसेन के प्राचीन किले में मुस्लिम समुदाय का कहना है कि रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है। जिससे लोग फ़िरोज़ाबाद के आशाबाद स्थित हजीरा लालपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह किला हमारे रजिया सुल्ताना का मजहर है। जिस पर मंदिर नहीं बनने दिया जायेगा।

पुलिस की हरकत पर मामला शांत हुआ

हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों में उठी इस अचानक नोक झोक की खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंच गई। जिससे मामले को तूल पकड़ने से पहले ही रोक दिया गया। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

रिपोर्ट-बबलू फरमान

About Samar Saleel

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...