Breaking News

यूपी के सभी स्कूल-कालेजों में धूमधाम से मनेगी गांधी-शास्त्री जयंती

उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों में शनिवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आदेश जारी किया हैं कि दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माध्यमिक शिक्षा के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में भी अनिवार्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन हो।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ उनके जीवन संघर्ष, देश सेवा, जीवन मूल्यों एवं सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लिया जाएगा। विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन  संघर्ष, देश सेवा, जीवन मूल्यों के बारे में बताते हुए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महात्मा गांधी की अंत्योदय की अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता तथा स्वच्छ भारत के निर्माण के सम्बन्ध में उनके विचारों को संक्षेप में विद्यार्थियों को बताया जाएगा।
   अजय कुमार

About Samar Saleel

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...