चाचौड़ा तहसील के अंतर्गत पेंची ग्राम में रात्रि में लगभग डेढ़ वर्ष के deer के बच्चे का शव मिला। घटना देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे का शव गांव के बाहर से निकलने वाली सर्विस रोड के किनारे देखा तो ग्राम पेंची में हड़कम्प मच गया।
- ग्रामीण निशु जैन ने बताया कि हिरण के बच्चे का शव देख भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
- ग्रामीणों ने वन मंडल बीनागंज अधिकारियों को मोबाइल फोन पर सूचित किया।
deer के मौत की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे
वन मंडल परिक्षेत्र बीनागंज में जैसे ही ग्राम पेंची में हिरण के मरने की सूचना मिली। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील खरे के निर्देश पर डिप्टी रेंजर मुरारी शर्मा ने अपने दल के साथ ग्राम पेंची घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाचौड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वन मंडल अधिकारी ने मृतक हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार करवाया।
- वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हिरण का शव पेंची सर्विस रोड के किनारे मिला।
- जिसकी मृत्यु रात में किसी ट्रक या अन्य वाहन की चपेट में आने से हुई।
रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार