आज Police week के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइंस में किये गए परेड में राज्यपाल राम नाइक समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। पुलिस लाइन्स में पुलिस सप्ताह के खास मौके पर किये गए परेड के बाद 49 पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Police week के मौके पर पुलिसकर्मियों को दिया गया वीरता पुरस्कार
पुलिस सप्ताह के खास मौके पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने 49 पुलिसकर्मियों को वीरता का पुरस्कार देकर तथा 2015 के वीरता पुरस्कार प्राप्त पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इस समारोह के खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री मोहसिन रजा, स्वाति सिंह, मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी , बृजेश पाठक जैसे कई गणमान्य उपस्थित रहे।
पुलिस सप्ताह 2018 के अवसर पर माननीय राज्यपाल उ०प्र० श्री राम नाईक द्वारा श्री बिश्वजीत महापात्र DG-ACO, डा० संजय एम० तरडे ADG-TRG, श्री बी०पी० जोगदण्ड ADG-PHQ एवं श्री आलोक शर्मा, IG-SPG को विशिष्ट सेवाओं के लिए 'राष्ट्रपति का पुलिस पदक' प्रदान करते हुए #PoliceWeek18 #UPPolice pic.twitter.com/kma7cQ8TsA
— UP POLICE (@Uppolice) April 5, 2018
राम नाइक : अच्छे कार्य करने वालों को जल्द मिले सम्मान
इस समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा की जो भी ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो अच्छा कार्य कर रहे उन्हें जल्द से जल्द सम्मान मिलना चाहिए। इसके बाद राज्यपाल रामनाईक ने पुलिस के किये जा रहे एनकाउंटर के ऊपर बोलते हुए कहा की उत्तरप्रदेश पुलिस इस समय ठीक उसी तरह अपराधियों के साथ पेश आ रही जैसे श्री राम राक्षसों के साथ करते थे।
जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द हो समाधान
कानून व्यवस्था और पुलिस पर बोलते हुए श्री नाइक ने कहा की थानों में जो भी फरियादी आ रहा है उनके समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करे। ऐसा न होने की स्थिति में जनता का पुलिस पर विश्वास कम हो जायेगा। इसके आलावा महामहिम राज्यपाल ने शिक्षा ,स्वास्थ्य,कानून जैसे कई गंभीर मुद्दों पर सुधर की बात कही।
#PoliceWeek18 Hon’ble Governor’s Parade live from Police line lucknow #UPPolice https://t.co/hQSrRwT4uv
— UP POLICE (@Uppolice) April 5, 2018