Breaking News

औरैया : तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत

औरैया। जिले के अछ्ल्दा में रेलवे क्रासिंग पार करते समय तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटावा जिले के ताखा क्षेत्र के गांव नगला दुली निवासी सुरेश चन्द्र (30) बीती देर शाम अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव जा रहा था, वह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अछल्दा क्रासिंग पर पहुंचा तो रेलवे फाटक बंद मिला तभी वह जल्दबाजी के चक्कर में फाटक के नीचे से मोटरसाइकिल समेत निकल कर रेल लाइन पार करने लगा और उसी दौरान डाउन की तरफ से आ रही 82502 तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे मोटरसाइकिल समेत उसके परखच्चे उड़ गये।

जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान उसके पर्स से निकले आधार कार्ड से की, जिसके बाद परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 103 पौधे लगाये

लखनऊ नगर निगम द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” (Ek Ped Maa Ke Naam) अभियान ...