Breaking News

आज शेयर बाज़ार में देखने को मिला बुल्स का दबादबा, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखा बड़ा बदलाव

शेयर बाजार में गुरुवार को बुल्स का दबादबा हावी दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. सेसेंक्स पहली बार 61,000 के पार निकलने में कामयाब रहा है. वहीं निफ्टी ने 18300 के ऊपर क्लोजिंग दी है. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 568.90 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले थे. सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 452.74 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

आम आदमी को सितंबर 2021 के दौरान महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 के दौरान देश में सालाना थोक मूल्‍यों पर आधारित महंगाई दर (WPI) घटकर 10.66 फीसदी पर आ गई है.

अगस्‍त 2021 में थोक महंगाई 11.39 फीसदी रही थी. हालांकि, इस दौरान ईंधन और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण थोड़ी दिक्‍कतें भी पेश आई हैं.

About News Room lko

Check Also

Apple Smart Glasses:अब आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा

 Apple लंबे समय से अपने स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रहा है. कई रिपोर्ट्स के ...