Breaking News

आज हरे निशान के साथ हुई शेयर मार्किट में कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 62,000 अंक के पार

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंक चढ़कर 62,000 अंक के पार पहुंच गया।

एशियाई बाजारों में आज मंगलवार (19 अक्टूबर) को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 62 हजार के पार चला गया है और निफ्टी भी 18500 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स इस समय 346.05 अंकों की तेजी के साथ 62,111.64 के ऐतिहासिक स्तर के पार रहा। वहीं निफ्टी 60.95 अंकों की बढ़त के साथ 18,538.00 पर है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एलएंडटी में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 61,765.59 के स्तर पर और निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 18,477.05 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 512.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल ...