दिल्ली-एनसीआर में आज गुरुवार को दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की बौछारें हुई हैं और जो खबर लिखें जाने तक जारी हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में 25 जून को गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गरज के साथ व्यापक बारिश के आसार है।
बृहस्पतिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग काफी परेशान नजर आए, वहीं दफ्तर और अन्य काम के लिए जा रहे लोग तो पसीनों से तर दिखे थे। इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (india meteorological department) ने बताया था कि अगले 24 घंटों में भी दिल्ली-एनसीआर को राहत के आसार नहीं हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
अभी कुछ देर पहले ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई थी.