चंदौली। पीडीडीयू नगर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उप्र लखनऊ, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के निर्देश के क्रम में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व उनि. मनोज कुमार यादव थाना जीआरपी डीडीपू व उनि. प्रवेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी जीआरपी दिलदारनगर थाना जीआरपी डीडीयू मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न 2 दिलदारनगर के पास से दो अभियुक्त के कब्जे से तीन बैग में रखा कुल 380 अदद शीशी फैन्सीडिल न्यू सिरफ प्रत्येक 100 ml के साथ गिरफ्तार हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त रुबेल शेख निवासी मोनपुरा थाना कालिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल व मासिद अली निवासी मोहब्बतपुर थाना कालिया चक जिला मालदा पं बंगाल बताए जाते है, जिनके पास से कुल 380 शीशी नशीली फैंसीडील सिरफ़ बरामद हुई।
अभियुक्तगण द्वारा बरामद माल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल से ट्रेन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में आकर अज्ञात व्यक्ति से जिसका नाम पता नहीं जानते है माल खरीदकर धोखाधड़ी कर खासी के सिरफ जिसमें कोटिन की मात्रा अधिक तिब्र गति की होती है व ट्रेनों से सफर कर पश्चिम बंगाल व अन्य राज्य में नशा करने वाले व्यक्तियों को बिना अधिकार पत्र के महंगे दामो पर बेचते है।जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह