Breaking News

कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम

रायबरेली। शुक्रवार को गांव में जांच करने पहुंची है। एंटीजन जांच में ग्रामीण नेगेटिव मिले हैं। जबकि आरटिपीसीआर जांच का सैंपल एसजीपीजीआई भेजा जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद पॉजिटिव मरीज को घर में क्वारंटाइन किया गया हैं। कोरोना से बचाव की दवाएं बांटी गई।

क्षेत्र के बल्दूपुर गांव निवासी गया बख्श यादव उम्र 49 वर्ष पुत्र महावीर यादव मुंबई में काम धंधा करते थे। बीती 11 नवंबर को मुंबई से घर लौटे गया बक्श यादव को बुखार आने लगा। वह 16 नवंबर को सीएचसी में इलाज कराने आए थे। उनकी आरटीपीसीआर जांच का सैंपल एसजीपीजीआई भेजा गया। वहां से गुरुवार को मिली रिपोर्ट में गया बक्श यादव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद कुमार कुशवाहा ने बताया मुंबई में गया बक्श यादव को कोरोना का टीका भी लग चुका है। आज एलटी नीतिश श्रीवास्तव, कृति द्विवेदी, बीसीपीएम देवेंद्र विक्रम सिंह, एएनएम अरुणा सिंह, रिंकू सिंह की टीम गांव गई हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में सभी लोगों सहित 32 आरटीपीसीआर और 32 एंटीजन जांच हुई है। गांव के 26 लोगो में दवाएं बांटी गई हैं। एंटीजन जांच नेगेटिव निकली है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में ओपन एक्सेस पब्लिशिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

• ओपन एक्सेस पब्लिशिंग से शोध प्रकाशनों को फ्रीडम- डॉ मोहित गर्ग • नई टेक्नोलाॅजी ...