Breaking News

IPL 11 : रॉयल्स पर भारी पड़े नाइटराइडर्स

कल IPL 11 के खेले गए 15वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा कर अपनी जीत दर्ज की। नितीश राणा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

IPL 11 में नाइटराइडर्स के खिलाफ नहीं आगे बढ़ पाया रॉयल्स का विजयी रथ

कल IPL 11 में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है।

  • केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 160/8 का स्कोर बनाया।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
  • नितीश राणा (2 विकेट एवं 36 रन) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
  • केकेआर की तरफ से नितीश राणा और टॉम करन ने दो-दो और पियूष चावला, कुलदीप यादव और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) और डार्सी शॉर्ट (44) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन नाइटराइडर्स ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

  • 14वें ओवर में राजस्थान ने 100 रन पूरे किये।
  • आखिरी के 5 ओवर में 48 रन बने और उसी वजह से स्कोर 160 तक पहुंचा।
  • जोस बटलर ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं बेन स्टोक्स 14 रन बनाये।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...