Breaking News

municipal corporation की लापरवाही से नहीं उठ रहा कूड़ा

फिरोजाबाद municipal corporation की ओर से सुहागनगरी में सफाई करने के बाद कूड़े का ढ़ेर लगाने से परेशान क्षेत्रवासियों ने नगर निगम को शिकायत की है। जिसके बावजूद कूड़े की उठान नहीं हो रही है। कूड़े का उठान न होने से सुभाष तिराहा के आस पास के क्षेत्र के साथ शहर के अन्य स्थानों पर कूड़ा सड़क पर ही पड़ा रहता है।

municipal corporation, प्याऊ के सामने लगा कूड़े का ढ़ेर

शास्त्री मार्केट में कई जगहों पर कूड़े की उठान समय से न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कूड़े का ढ़ेर सड़क पर फैलने से ​राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शास्त्री मार्केट से आगे जामा मस्जिद के बाहर लगे प्याऊ के सामने कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। जिससे उठने वाली दुर्गंध के आगे लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगाया गया पीने के पानी का प्याऊ केवल दिखावा बना हुआ है।

नगर निगम से लोगों ने की शिकायत

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम मेयर गुहार लगाते हुए कूड़े की उठान सुनिश्चित कराने की मांग की है। लोगों ने कहा कि सफाई होने के बावजूद कूड़ा नहीं उठता है। जिससे सड़क पर एकत्रित कूड़ा सड़क पर फैलकर फिर लोगों के लिए मुशीबत बन जाता है।

रिपोर्ट—बबलू फरमान

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी विभागों में सीधी भर्ती पर मंथन करेगी संसदीय समिति, विरोध के बाद वापस खींचने पड़े थे कदम

नई दिल्ली। सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री यानी सीधी ...