लखनऊ- राजधानी के नगराम थानाक्षेत्र के छोटी खेड़ा गांव में ससुर की लाठी डंडों से पीट कर गैर इरादतन हत्या करने के मामलें मे नगराम पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पविदित हो बीते शनिवार के दिन छोटी खेड़ा गांव में पत्नी की विदाई से इंकार करने पर इस्माईलनगर निवासी दामाद रामकुमार ने ससुर बेचालाल के सिर पर लाठियों से प्रहार कर घायल कर दिया था। सोमवार को घायल बेचालाल की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी थी इस बाबत मृतक की पत्नी राम प्यारी की तहरीर पर नगराम पुलिस ने दामाद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दिया था। थानाध्यक्ष नगराम संजय कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात आरोपी दामाद रामकुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
Tags murderer arrested
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...