लखनऊ- राजधानी मे जनपद की महिला एसएसपी का फर्जी फ़ेसबूक अकाउंट का मामला प्रकाश मे आया है । विदित हो की मंगलवार को एसएसपी मंजिल सैनी के फेक फेसबुक एकाउण्ट होने और उससे लगातार पोस्ट होना पकड़ा गया है। जिसके बाद से लखनऊ की साइबर सेल इकाई जांच कर रही है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने मेरा फेक फेसबुक एकाउण्ट बनाकर लोगों से चैट की है और इसकी जानकारी होने पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एक महिला और पुलिसकर्मी का फेसबुक एकाउण्ट बनाने वाले ने लखनऊ और इटावा से जुड़ी फोटो को उस पर डाला है। इसमें साइबर सेल को लगाया गया है और दोषी को जल्द से जल्द गिर तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी का फेक एकाउण्ट बनाना और उससे दूसरो से चैट करना यह गैरकानूनी है और इस प्रकार के अपराध करने वाले को किसी भी हाल में छोड़ा नही जाना चाहिये। वहीं साइबर सेल प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गयी है। ।
Tags fake account of lucknow ssp
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...