Breaking News

जम्मू-कश्मीर: घाटी में तेज़ी से बढ़ रहा ओमिकॉन का खतरा, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

 जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकॉन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन के साथ कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है.

कटरा में वैष्णों देवी मंदिर की यात्रा करने जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. यहां पिछले एक सप्ताह के दौरान लगभग 200 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को लेकर जिला विकास आयुक्त चरणदीप सिंह ने रविवार को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कटरा और अन्य स्थानों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों और तीर्थयात्रियों पर नजर रखने के लिए परीक्षण तेज करने के आदेश दिए हैं.

जिला विकास आयुक्त के आदेशों के अनुसार राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. टेस्ट के दौरान जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...