Breaking News

राजनाथ सिंह ने आज वियतनाम को सौंपी 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट व कहा, “भारत द्वारा 100 मिलियन…”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारत द्वारा दक्षिण पूर्व एशियाई देश को दी गई 100 मिलियन अमरीकी डालर की लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत निर्मित 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट वियतनाम को सौंपी।इनकी लागत 10 करोड़ डॉलर है। ये बोट हांग हा शिपयार्ड में सौंपी गई।

इन 12 बोट में से पांच का निर्माण भारत में एलएंडटी शिपयार्ड में किया गया था, जबकि सात का निर्माण हांग हा शिपयार्ड में किया गया था। यह कार्यक्रम रक्षा मंत्री की विएतनाम की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान आयोजित किया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह परियोजना हमारे ‘मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन का एक ज्वलंत उदाहरण है।

उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, “भारत द्वारा 100 मिलियन अमरीकी डालर की रक्षा लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 12 हाई स्पीड गार्ड बोट बनाने की परियोजना के सफल समापन के अवसर पर इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि हमें बहुत खुशी होगी अगर विएतनाम जैसे करीबी दोस्त रक्षा उद्योग सहयोग में वृद्धि के माध्यम से हमारे रक्षा उद्योग में बदलाव का हिस्सा बन जाते हैं।

 

 

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...