देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. सामान्य तौर पर हर दिन किसी न किसी राज्य से ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ रहे हैं.
अब तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 200 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और इस दिशा में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि देश ओमिक्रोन वेरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाया जाएगा ताकि इस नए वेरिएंट के संक्रमण से सुरक्षा मिल सके. राज्यों को 48,000 वेंटिलेटर वितरित किए गए हैं. फिलहाल टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के अबतक 200 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में नए वेरिएंट से संक्रमण की संख्या बढ़कर 54 तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के कितने मामले सामने आए हैं.