Breaking News

अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर कभी अपने किट बैग में एक पैकेट में गाय का गोबर रखता था ये खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को गजब के कारनामे करते हुए देखा जाता है. इस खेल को खेलने वाले कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं.

अंधविश्वास में इतना भरोसा रखते हैं कि लोग उसके बारे में सुनकर भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ किस्सा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटीनी के बारे में भी सुनने को आया है.

एंटीनी  के बारे में ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने ही किया था.  एंटीनी ने कहा था, ‘ मेरे पूरे करियर में मेरे पास गाय के गोबर का एक पैकेट हमेशा रहा और मैं उसे अपना लकी-चार्म मानता था.

स पैकेट की वजह से मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहा. मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैं उसे चूम लिया करता था. वो हमेशा मेरे लिए काम आता था.’

इतना ही नहीं अपने करियर के ही दौरान एंटीनी  के ऊपर रेप के भी आरोप लगाया था. उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने 21 साल की एक लड़की का रेप किया था. कोर्ट ने उन्हें सजा भी दी थी, लेकिन बाद में वो जेल से बरी होकर बाहर आ गए थे. इसके बाद उन्होंने नेशनल टीम में वापसी करके फिर से कमाल किया था.

About News Room lko

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...