Breaking News

Sanju : रणबीर में दिखा 90 के दशक का संजू बाबा, नया पोस्टर यहां देखें

राजकुमार हिरानी की संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म Sanju संजू का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें रणवीर कपूर संजय दत्त के 90 के दशक के रूप में दिख रहे हैं।

Sanju : राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर किया पोस्ट

राजकुमार हिरानी की फिल्म Sanju संजू का नया पोस्टर एक बार फिर से सबके सामने है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
संजय दत्त के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे है। फिल्म का एक नया पोस्टर फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संजू के रूप मे रणबीर कपूर 90 के दशक के हीरो के रूप में।

  • फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है और लोगों को काफी पसंद किया जा रहा।
  • राजकुमार हिरानी ने कहा था कि वह हर दिन फिल्म की पोस्टर और रणबीर कपूर का एक लुक शेयर करेंगे।
  • फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में अभी से काफी बेसब्री देखने को मिल रही।
  • आज राजकुमार हिरानी ने जो फोटो पोस्ट की है उससे साफ पता चल रहा है कि पोस्टर में रणबीर कपूर 90s के संजय दत्त के लुक में हैं, जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • इस फिल्म के हर लुक में रणवीर काफी पसंद किये जा रहे।
  • इस फिल्म मे वरुण धवन, आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले है।
  • संजय दत्त की जीवन काफी उतार चढ़ाव पर बनी यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होने वाली है।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेता व कुंडलिनी योग विशेषज्ञ बिजय आनंद ने एंटीबायोटिक दवाओं के हानिकारक दुष्प्रभावों को किया उजागर, साझा किया प्राकृतिक उपचार

Entertainment Desk। अभिनेता, कुंडलिनी योग विशेषज्ञ और आध्यात्मिक गुरु बिजय आनंद (Actor, Kundalini yoga expert ...